Chaibasa (चाईबासा) : कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के प्रांगण में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन में सभी कॉलेज के B.ed के विद्यार्थी, टाटा कॉलेज ,पीजी डिपार्मेंट शिवांग और भी अन्य कॉलेज से विद्यार्थी शामिल होकर अपने मांगों को प्रमुखता से रखा.

छात्र संघ के काफी संघर्षों के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति
कोल्हान छात्र संघर्ष समिति की मांगे :
(1) वर्ष 2015 से B. Ed पाठ्यक्रम में केवल एक ही मेथड पेपर की पढ़ाई कराई जा रही है, जबकि एनसीटीई के नियमानुसार B.Ed की पढ़ाई में दो मेथड पेपर की पढ़ाई होनी चाहिए। B.Ed के पाठ्यक्रम को आवश्यक रूप से सुधार करते हुए, 2015 से अब तक उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाए.
(2) कोल्हान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र को सुधार करते हुए विश्वविद्यालय की एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए.
(3) कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा अंतर्गत सभी कॉलेजों में NEP – 2020 पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए.
(4) लिंगदोह कमिटी के अनुसार प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में छात्र संघ की चुनाव होनी है. परन्तु कोल्हान विश्वविद्यालय में 2017 के बाद से छात्र संघ की चुनाव नहीं कराई गई, महोदया छात्र संघ की चुनाव यथाशीघ्र करवाया जाए.
(5) नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुसार, कॉलेजों में शिक्षक-छात्र अनुपात 30:1 से कम होना चाहिए, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित छात्रों की संख्या अधिक है.ऐसे में कोल्हान विश्वविद्यालय में अधिकतर विद्यार्थी गरीब, अति पिछड़ा एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र से आते है.
कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में NEP-2020 के अनुसार छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में नियुक्त किया जाए, ताकि छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित की जा सके.
(6) कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में मूलभूत सुविधा भवन,उपस्कर,पेयजल, साफ सफाई आदि की एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर वास्तविकता की समय-समय पर जांच करवाया जाए।
(7) टाटा कॉलेज चाईबासा एवं जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पुनः B. ED की पढ़ाई को चालू किया जाए।
(8) कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के प्रांगण में करोड़ों की लागत से बनी पार्क रखरखाव में कमी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में होने की बावजूद इसका अनदेखा किया जा रहा है. आपसे आग्रह है इसका पुनः सौंदर्यकरण करते हुए अच्छी तरह से रखरखाव किया जाए.
(9 ) सत्र 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-2024 स्नातक की जेनेरिक पेपर पाठ्यक्रम में विसंगतियों को देखते हुए विशेष परीक्षा आयोजित करने को लेकर विश्व विद्यालय द्वारा जारी किया गया है. बहुत सारे विधार्थी आसमजस्य की स्थिति में है. इस सूचना को संशोधित करते हुए पुनः स्पष्ट रूप से इसका गाइडलाइन बनाते हुए जारी किया जाए.
(10) कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना के 15 वर्ष पूरा होने के बाद भी आज तक सभी कॉलेजों में खेल सामग्री उपलब्ध नहीं है जबकि छात्र-छात्राओं से खेल के नाम पर फीस दिया जाता है। खेल नीति तय कर खेल सामग्री अभिलंब उपलब्ध कराया जाए।
(11) विगत दिनों में कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में चलरहे निशुल्क प्रतियोगिता तैयारी कोचिंग का विलोम शुरू किया जाए साथ ही इसमें नेट गेट की तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
(12) कोल्हन विश्वविद्यालय में वर्तमान में कार्यरत नई एजेंसी द्वारा काम कर रहे सभी सिक्योरिटी गार्ड ,सुरक्षाकर्मी ,कंप्यूटर ऑपरेटर साफ सफाई कर्मी सभी का मानदेय निश्चित नहीं हो रहा है पूर्व में एजेंसी द्वारा गलत तरीके से मानदेय का भुगतान किया गया था। वर्तमान एजेंसी को सही एवं स्पष्ट तरीके से मानदेय भुगतान हेतु सुनिश्चित कराया जाए।
(13) विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में एनसीसी की प्रशिक्षण शुरू की जाए।
(14) कोल्हन विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू हुआ है. परंतु इसका पालन नहीं किया जा रहा है. यथाशीघ्र सभी कॉलेजों में ड्रेस कोड पूर्ण रूप से लागू किया जाए.
(15) विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर कराया जाए.
मांग पत्र की कॉपी राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को भेजा
यह मांग पत्र की कॉपी राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को भी दी गई है. मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के सचिव मंजीत हंसदा, छात्र नेता पिपुन बारिक, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष सनातन पिंगुवा, छात्र नेत्री कंचन गागराई, छात्र नेत्री प्रीति पिंगुवा, युवा नेता अनुज पूर्ति , प्रीतम बांकीरा , बिरसिंह बालमुचू, शांति तामसोय,गिलमान अनवर, शिवम सिंन्हा, निधि राज, अंजलि, आदि छात्र-छात्राएं में उपस्थित थे.
http://कोल्हान यूनिवर्सिटी LLB में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन शुरू -thenews24live