चांडिल: मंगलवार को कुकडू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा(उर्दू) में आईसीटी कंप्यूटर लैब का शुभारंभ हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने किया। इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार समेत स्कूल के अन्य शिक्षक एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। 
आईसीटी कंप्यूटर लैब के उद्घाटन से पहले तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए दिखे, जहां उन्होंने साइबर फ़्रॉड, बाल विवाह, नशाखोरी, डायन प्रथा सहित कई विषयों की जानकारी दी, उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है। थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि जब भी ड्यूटी से समय मिलेगा, तो थाना क्षेत्र के किसी न किसी विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का कोशिश करूंगा। प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग एवं छात्र-छात्राओं में इसके प्रति बढ़ते रुचि को देखते हुए सरकार अब सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा पर जोर दे रही है। इसी को लेकर यहां भी इसकी शुरुआत सरकार ने की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें भी कंप्यूटर की शिक्षा ले सकें, उन्होंने बताया की कुल 10 कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया, जिसमें कक्षा 06 से 08 तक के 20 छात्र-छात्राएं एक शिफ्ट में कंप्यूटर की शिक्षा लें सकेंगे। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर की शिक्षा दिलाने को लेकर एक कंप्यूटर शिक्षक भी स्कूल को मिला है। उद्घाटन के मौके पर सहायक शिक्षक मो.मुख्तार आलम, प्रशान्ना गोराई, बालमात मुर्मू, कालीनाथ स्वांसी, एसएमसी के अध्यक्ष मो.रफीक अंसारी, एएसआई रंजीत प्रसाद, कंप्यूटर शिक्षक विवेकानंद महतो, शमेशर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version