Kumardungi :- सुदूरवर्ती प्रखंड कुमारडुंगी ठेकेदारों के कमाई का अड्डा बन गया है। यहां पंचायत से लेकर जिला व राज्य स्तरीय योजनाओं में काफी लुट मची हुई है। कुमारडुंगी के खड़बंध में स्थित बिहार टुडी बंध मे नहर निर्माण में भी काफी गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने शुक्रवार के दिन उपायुक्त से किया है।
उपायुक्त से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने लिखा है कि ठेकेदार ने बिहार टुडी बांध में नहर निर्माण के नाम पर थुकपोलिस काम करवा रही है। नाली मरम्मती का योजना बताकर लगभग हजार फीट पुराने नाली को ही मरम्मती कर रहा है। ग्रामीण योजना की हकीकत जानने के लिए ठेकेदार से शिलापट्ट लगाने की मांग कर रहे पर ठेकेदार शिलापट्ट लगाने का नाम नहीं ले रहा। इस कारण से गांव के किसी भी व्यक्ति को योजना नया है या मरम्मती इसके बारे में जानकारी नही हो पा रही है। योजना किस मद से बना है, इसकी प्रक्कलित राशि कितना है इसके बारे में पता नहीं है। ठेकेदार योजना की जानकारी झुपाने की नियत से शिलापट्ट नहीं लगा रहा। आवेदन में लिखा है की बिहार टुडी बांध में बन रही योजना को गांव में ग्रामसभा किए बिना ही चलाया जा रहा है। इस कारण से कई लोगों के निजी जमीन पर भी खुदाई कर दिया गया है। ठेकेदार दबंगई के साथ नहर बनाना शुरु कर दिया है। इसका विरोध करने पर वह धमकी देता है। मजदूरों को सरकारी मजदूरी दर से काफी कम पैसा दिया जा रहा है। इसके बारे में ठेकेदार से कहने पर दुसरे गांव से मजदुर मंगाकर काम करवाने की धमकी देता है। इस तरह के दबंगई व्यवहार के कारण मजदूरों ने एक सप्ताह पहले ही काम बंद कर दिया है। उनका मांग है की योजना के बारे में पुरी जानकारी देने के साथ ही मजदुरी दर सही देने पर ही आगे का काम करेगें। इस बारे में योजना के ठेकेदार से बात करने पर पता चला की योजना की लम्बाई लगभग 13 सौ फीट है। योजना की प्रक्कलित राशि लगभग 21 लाख रुपया बताया है।