Jamshedpur :- राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन ‘सैल्यूट तिरंगा’ द्वारा मंगलवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को समर्पित यह सम्मान समारोह नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में आयोजित की गई.

इसे भी पड़े :-

भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, पीडीएस डीलर की प्रस्तावित हड़ताल, आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड एवं मिड डे मील के समुचित निगरानी व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की, मुख्यमंत्री से बात कर समाधान का मिला भरोसा

समारोह में सामसजिक सेवाओं में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु पूर्व विधायक (झारखंड सरकार) कुणाल षाडंगी को अटल तिरंगा सम्मान 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय सहित सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी एवं सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा की गरिमामयी उपस्थिति में कुणाल षाडंगी को सम्मानित किया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कुणाल षाडंगी को उज्ज्वल सफ़ल भविष्य के लिए मंगलकामना दिया. सम्मान के लिए श्री षाडंगी ने सैल्यूट तिरंगा की अखिल भारतीय इकाई तथा झारखंड स्तरीय इकाई के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है. उन्होंने इस सम्मान को पूर्वी सिंहभूम की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के समय से लोकोपयोगी कार्य करने की जो प्रेरणा मिली है, जमशेदपुर एवं पूरे जिले की जनता के साथ और आशीर्वाद को समर्पित है यह सम्मान.

http://भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, पीडीएस डीलर की प्रस्तावित हड़ताल, आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड एवं मिड डे मील के समुचित निगरानी व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की, मुख्यमंत्री से बात कर समाधान का मिला भरोसा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version