Chaibasa (चाईबासा): जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में एल ए डी सी के प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास और सहायक एल ए डी सी रत्नेश कुमार ने मंडल कारा में सजायाफ्ता बंदियों से मुलाकात की.

चाईबासा : डालसा ने मंडल कारा में जेल अदालत का किया आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन, बंदी रिहा

इस क्रम में उन्होंने उन्हें अपने मामले की अपील सत्र या उच्च न्यायालय में करने की सलाह प्रदान की तथा वैसे बंदी जिन्हें अपील करने में दिक्कत आ रही हो उन्हें निशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने की पहल भी की.

चाईबासा : डालसा के द्वारा मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन, 5 मामलो का हुआ निष्पादन, 7 बंदियों के रिहाई का आदेश*

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version