Ranchi (रांची) : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत कई लाभार्थी महिलाओं को अब तक उनकी किस्त नहीं मिली है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, लेकिन दस्तावेजों में त्रुटियों और सत्यापन प्रक्रिया में देरी के कारण लगभग 2.97 लाख महिलाओं के खाते में राशि रोकी गई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 58 लाख महिलाओं को योजना के तहत ₹2,500 की राशि मिल चुकी है. हालांकि, कुछ जिलों जैसे धनबाद, पाकुड़ और पलामू में कई लाभार्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई है. प्रभावित महिलाओं को अपना आधार और राशन कार्ड लिंक कराकर सत्यापन पूरा करना होगा.
कुछ जिलों में लाभार्थियों के खाते में दो महीने की राशि एक साथ भेजी गई है. उदाहरण के लिए, पलामू जिले में 35,993 महिलाओं के खाते में 5,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. अधिकारियों का कहना है कि यह राशि दुर्गापूजा से पहले भेजी गई ताकि लाभार्थियों को समय पर आर्थिक मदद मिल सके.
लाभार्थियों के लिए सुझाव:
अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक करें.
आधार और राशन कार्ड को लिंक कर दस्तावेज सुधारें.
सत्यापन प्रक्रिया में मदद के लिए नजदीकी पंचायत या CSC केंद्र से संपर्क करें.
सरकार लगातार प्रयासरत है कि योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुँच सके. लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर दस्तावेज अपडेट करें और सत्यापन पूरा करें, ताकि उन्हें योजना का पूरा लाभ मिल सके.