Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी लालजी राम तियू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार तियू ने नौकरी लगवाने का भरोसा देकर उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
चक्रधरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पूर्व सैनिक रहा है आरोपी
मुफ्फस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और कांड संख्या 199/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार लालजी राम तियू मोहुलसाईं का निवासी है और पूर्व सैनिक रहा है।

आपराधिक इतिहास भी है काफी लंबा
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। तियू पहले भी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है और इस समय वह जमानत पर बाहर था। इसके अलावा उस पर ठगी से संबंधित कई अन्य मामले भी लंबित हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलते ही टीम ने बिना देरी किए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि उसे कड़ी सजा मिले।
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि आरोपी बार-बार जेल से बाहर आकर अपराध दोहराता रहा है, इसलिए इस बार कड़ी सजा जरूरी है।
पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कर चिकित्सीय जांच पूरी कर ली गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। यह घटना एक बार फिर बताती है कि नौकरी के नाम पर ठगी और शोषण के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिन पर रोक के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक है।
http://नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 8 घंटे में दिखाई तत्परता
