Chaibasa (चाईबासा): स्वर्गीय लादुरा हो मेमोरियल पांडवीर लागिया फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल खेल महासंग्राम प्रतियोगिता समापन समारोह का हुआ. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा अध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला, विशिष्ट अतिथि लालमुनी पुरती सदस्य ज़िला परिषद, मुख्य रूप से मौजूद रहे. युवा वर्ग की कुल 32 टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : शहीद कालीचरण बोदरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 30 से

मौके श्री बोदरा ने कहा फुटबॉल खेल कोल्हान का बहुत प्रचलित है साथ ही युवा खेल से अपना पहचान बना रहे हैं. श्रीमती पूर्ती ने कहा फुटबॉल खेल से लोगों का मनोरंजन के साथ साथ कसरत भी होता है, खिलाड़ियों के लिए शरीर फिटनेस भी रहता है. फाईनल में विजेता टीम रटंगगोय एफसी, और उपविजेता लादूरा हो एफसी की टीम ने जीत हासिल करते हुए पहला दूसरा स्थान प्राप्त किया.

ये रहे उपस्थित

मौके पर सम्मनित अतिथि श्री विजय सिंह देवगम, गीता बालमुचू, रमेश बालमुचू, दुर्गावती बोईपाय, शुरू नंदी, सुखलाल कुंकल, मुखिया मोटाई बोईपाय, ब्राज़ील सुंडी, अध्यक्ष सिकंदर सुंडी, सचिव दिलीप बोयपाई, कोशाध्यक्ष कुलदीप बोईपाय, बीजू बोईपाय, दिनेश मुंडा, और कमिटी के सदस्य गण आदि उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा में दो दिवसीय फुटबॉल सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए चयन संपन्न -thenews24live

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version