चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व०सीताराम रुंगटा की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

इसे भी पढ़े:-

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर चाईबासा स्थित अपने आवास पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

विदित हो कि चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण सीताराम रुंगटा की देन रही है जिसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय ने किया था। प०सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में स्व०रुंगटा की अग्रणी भूमिका रही है , कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान एवं कई नागरिक सुविधाएं आज इनकी देन है । इनके देन जिले के नागरिकों के लिए चिरस्मरणीय रहेगा और स्व०सीताराम रुंगटा के योगदान को भूला नहीं जा सकता है । मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला कांग्रेस महासचिव राज कुमार रजक , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , रुप सिंह बारी , राजेन्द्र कच्छप , राजेश दास , ब्रज मोहन देवगम के अलावे मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष रमेश खिरवाल , सचिव रुपेश अग्रवाल , निवर्तमान अध्यक्ष अनिल मुरारका उपस्थित थे ।

http://मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर चाईबासा स्थित अपने आवास पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version