Ranchi:- नामकुम प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसला टोली, लाली मे लीड्स द्वारा चलाये जा रहे RACE प्रोजेक्ट के तहत School Event Program का आयोजन किया गया. सबसे पहले लीड्स के शैलेश मिंज के द्वारा कार्यक्रम के बारे विस्तृत जनकारी दिया गया. उसके बाद बच्चो के द्वारा स्वागत गीत और पौधा देकर अतिथि का स्वागत किया गया. जिसमे के कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में बच्चो को स्वच्छ ऊर्जा के बारे जनकारी दिया गया, उसके लाभ के बारे बताया गया. स्वच्छ ऊर्जा संबंधित मॉडल बच्चो के द्वारा बनवाकर सौर ऊर्जा के महत्व को लोगो तक पहुँचाया गया. जो बच्चा अच्छा मॉडल बनाया उसको पुरस्कृत भी किया गया. जिसमे स्वच्छ ऊर्जा आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता भी रखा गया.

जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आया इसको लीड्स के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. स्वच्छ ऊर्जा संबंधित कविता एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय को भी पुरस्कृत किया गया. इस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चे तो जागरुक हो ही रहे है. साथ साथ ग्रामीण भी स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरुक हो रहे है. मुखिया जीरेन तोपनो ने अपने संबोधन मे कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र मे लीड्स बहुत अच्छा कार्य कर रही है. आज के कार्यक्रम मे बच्चे तो स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरुक हो ही रहे है. साथ ही साथ ग्रामीण भी जागरुक हो रहे है. इस प्रकार का कार्यक्रम मे हमारे विधालय हमेसा आपके साथ है. लीड्स के अजय कच्छप ने अपने संबोधन मे लीड्स द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे जनकारी दिया.

लीड्स के राँची जिला डीपीएम सलिनी लकड़ा ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूक करना हमारे संस्था का मकसद है और हमलोग आने वाले दिन मे एक अच्छा वातावरण बनायेगे. जिसमे हमलोग को कभी किसी चीज की दिकत नही होगी. जैसे बिजली के लिए सोलर का प्रयोग कर के स्वच्छ रह सकते है. अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास हम सब को करना है. स्कूल के शिक्षक राजकिशोर महतो ने अपने संबोधन मे कहा कि लीड्स संस्था स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सरहनीय काम कर रहा है और आने वाले दिनों में पूरे विश्व को स्वच्छ ऊर्जा पर आश्रित होना होगा. इसलिए आज स्वच्छ ऊर्जा को लेकर जागरूकता बेहद सरहनिया कदम है.

कार्यक्रम मे लीड्स के डीपीएम शालिनी लकड़ा, बीसी अजय कच्छप, शैलेश मिंज, धर्मेन्द्र, अभिषेक, सुशील और डीएसपीएमयु के ग्रामीण विकास के छात्र खुशबू साहू, रानी, अमित, मनीष, सुनैना, किशन कुमार, धर्मदेव जमुदा, पुर्णिमा,अमित कुनकल, रितेश, रोहित, करिश्मा, आलोक एवं ग्रामीण, छात्र छात्रा मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version