Chaibasa :- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वधान में जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय परिसरों में व्यापक रूप से विधिक सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में झींकपानी में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर विधिक सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन किया.

चक्रधरपुर प्रखंड में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय योगेश्वर मनी, टोंटो प्रखंड में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश, सदर और खूंटपानी प्रखंड में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सूर्य भूषण ओझा, मंझारी और तांतनगर प्रखंड में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ कल्पना हजारीका, हॉटगमहरिया प्रखंड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शंकर कुमार महाराज, जगगन्नाथपुर और नोवामुंडी प्रखंडों में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंडों में प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह, कुमारडूंगी और मंझगांव में एसडीजेएम पोड़ाहाट मिलन कुमार, बंदगांव प्रखंड में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अमीकर परवार, सोनुवा, गोइलकेरा और गुदड़ी में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ऋषि कुमार ने शिविर में हिस्सा लिया और लाभुकों को लाभ पहुंचाया. इस मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

आयोजित शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों का स्टॉल लगाया गया था. जिसमें लाभुकों एवं ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया और उनकी समस्याओ का निष्पादन किया गया. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. अतिथियों ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण कर सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का अवलोकन किया.

उन्होंने आम जनमानस से इन स्टॉल पर जानकारी लेकर विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने की अपील भी की. इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के द्वारा फाइलेरिया एवं क्रीमी की दवा भी खिलायी और वितरित की गई. शिविर के दौरान ही ग्रामीणों को विधिक जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में पीएलवी जीदन मुंडू, सोमा बोस, श्वेता रवानी, मो शमीम, उदय शंकर प्रसाद, ननकू मुंडा, बबलू पाडेया, संजय निषाद, मदन किशोर निषाद, दिल बहादुर, अशोक महतो, मो मंसूर, राउतु हेंब्रम, राजशेखर रवानी, एंजेला कंडूलना, नीतू सार, हेमराज निषाद,असीमा चैटर्जी एवं सुमन गोप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version