Jamshedpur : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के आरएसबी कंपनी में बीते 17 मार्च को पहली बार दिखा तेंदुआ अब जमशेदपुर के रिहायशी इलाकों मे पहुंच चुका है. गुरुवार देर शाम तेंदुआ को कदमा बायो डायवर्सिटी पार्क में वहां काम कर रहे सिक्युरिटी गार्ड इंद्रजीत ने देखा और उसका वीडियो बनाया. 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Leopard Fake Video: तेंदुआ पकड़ाने की वायरल हो रहा फेक वीडियो, एसपी ने कहा नहीं पकड़ में आया है तेंदुआ, फेक वीडियो पोस्ट में एडमिन पर होगी कार्रवाई

वीडियो में तेंदुआ दिखाई दे रहा है. गार्ड ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी. जिसके बाद बायो डाइवर्सिटी के अधिकारियों ने वन विभाग से संपर्क कर जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने देर ना करते हुए पार्क पहुंची और पार्क का कोना कोना छान मारा. लेकिन तेंदुआ कंही नही दिखाई पड़ा. अनुमान लागया जा रहा है कि तेंदुआ अन्यत्र कहीं निकल गया है. 

वंही दूसरी तरफ वन विभाग की टीम वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ है या नही इस बात पर आशंका जता रही है. यही कारण है वन विभाग को प्राप्त वीडियो की माध्यम से जांच कर रहा है. 

सिक्योरिटी गार्ड ने बनाया था वीडियो – 

सिक्युरिटी गार्ड इंद्रजीत ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पार्क में लगे हाई मास्ट लाइट चालू (ऑन) करने आया था. इसी बीच उसने झाड़ियों में एक जानवर की चहलकदमी देखी. उसने उसका वीडियो बनाया. उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी. 

रेंजर ने कहा नही हो पाई है तेंदुआ के होने की पुष्टि –

रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तेंदुआ के दिखाई देने की सूचना मिली है. पार्क में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक तेंदुआ के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन फिर भी जब तक यह स्पष्ट नही हो जाता है तब तक लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. 

वन विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-

वन विभाग की ओर से लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वन विभाग की ओर से बताया गया है कि लोग अपने बच्चों को अकेला ना छोड़े और रात के समय जरुरी हो तो चार-पांच की संख्या में घर से बाहर निकले. साथ ही पालतू जानवरों को भी बाहर ना जाने दे. अगर तेंदुआ नजर आए तो वन विभाग को 8987790334, 9771283269 और 18003456486 पर संपर्क कर सूचना दे.

http://Saraikela Leopard Fake Video: तेंदुआ पकड़ाने की वायरल हो रहा फेक वीडियो, एसपी ने कहा नहीं पकड़ में आया है तेंदुआ, फेक वीडियो पोस्ट में एडमिन पर होगी कार्रवाई

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version