Chaibasa :- हेमंत सरकार की तुष्टिकरण के तहत लागू की गई एक और जनविरोधी नीति ( 2021 में पारित नियोजन नीति, JSSC रूल्स संशोधन)आज विफल हो गई। इस नीति के तहत ही भाषा के पेपर से हिंदी और अंग्रेजी को हटा दिया गया था. जबकि उर्दू को शामिल किया गया था। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के विप्लव सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डॉ. रविरंजन एवं न्यायधीश सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सभी पक्षों की ओर से बहस और दलीलें सुनने के बाद नियोजन नीति पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में पारित नियोजन नीति (JSSC रूल्स संशोधन) को रद्द कर दिया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version