Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र में अवैध देशी विदेशी शराब गली चौराहों पर किराना दुकान और ढाबों पर खुलेआम बेची जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है. वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की लत की आदी होती जा रही है.
ना तो आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करती है ना पुलिस – ग्रामीणों ने बताया कि बंदगांव थाना के आसपास और गांवों में जो अवैध देशी विदेशी शराब बेची जा रही है. इसका कारण सरकारी दुकान नहीं रहने के कारण अवैध रूप से लाकर बेच रहे हैं. लेकिन ना तो आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करती है ना पुलिस. जिस कारण से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है.
ठंडा बीयर भी 24 घंटा रहता है उपलब्ध – जानकार बताते हैं कि सभी विदेशी शराब खूंटी जिला से लाकर बेची जा रही है. लेकिन अवैध शराब की इस बिक्री पर लगाम ना लगाने से अबकारी विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है. बता दें कि थाना से चंद कदम की दूरी पर ठंडा बीयर भी 24 घंटा उपलब्ध रहता है. ग्रामीणों के अनुसार बंदगांव, हैसाडीह, चाकी आदि जैसे दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां अवैध शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है.
अवैध शराब के कारण अपराध में हो रही वृद्धि – बंदगांव, हैसाडीह, चाकी आदि जैसे दर्जनों गांवों की स्थिति यह है कि गांव वालों को पानी की तलाश में भले ही मीलों भटकना पड़ता हो, पर अवैध शराब बिना मशक्कत किए ही उपलब्ध हो जा रही है. अवैध रूप से गांवों में संचालित हो रही अवैध शराब की किराना दुकान, ढाबों ने गांवों का माहौल दूषित कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में शराब के कारण दिनोंदिन अपराधों में वृद्धि हो रही है. लोग हादसों का शिकार हो रहे है.
ग्रामीण कर रहे अवैध शराब बिक्री की मांग:- साथ ही अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जाने से भोले-भाले ग्रामीण युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:-http://Saraikela BJP prepares: सरकार घेरने भाजपा की तैयारी, 11 अप्रैल को 3 हज़ार भाजपाई जाएंगे रांची