Gua (गुआ) : शनिवार को गुआ और बड़ाजामदा में परंपरागत बाहुडा रथ यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न कराया गया. प्रातःकाल से ही गुआ के विवेकनगर स्थित मौसीबाड़ी में चतुर्द्धा मूरत की विधिवत पूजा अर्चना का कार्य जारी रहा. गुआ सेल के सीजीएम कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने क्षेत्र में शान्ति और सौहार्द्र के लिए होम यज्ञ कर पूर्णाहुति दी.
Saraikela: पारंपरिक रथ मेला का हुआ शुभारंभ, 10 जुलाई तक चलेगा मेला
पुजारी शुभरजीत पंडा एव जितेंद्र पंडा ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को रथयात्रा के लिए सुंदर ढंग से सुसज्जित कराया. जिसके बाद रथ प्रतिष्ठा और छेरा पहंरा का रश्म संपन्न कराया गया.
