Chaibasa : शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिला स्वास्थ्य विभाग (जिला भीबीडी विभाग) के सहयोग से नुक्कड़ नाटक कर मच्छर से होने वाली बीमारियों से जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लेखन एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “रहो सतर्क” की प्रस्तुति बसंत कारवा के नेतृत्व में किया गया.

 

नुक्कड़ नाटक करते सृष्टि के कार्यकर्ता

विदित हो कि सृष्टि चाईबासा के कलाकारों ने जिले के टोंटो, बड़ाजामदा, चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की. प्रस्तुत नाटक के माध्यम से सृष्टि के कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को बताने का प्रयास किया कि मच्छर के काटने से मलेरिया, फलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफेलाइटिस जैसे जानलेवा बीमारी होती है, जिससे बचना बहुत ही आवश्यक है. परंतु हमारे गांव के लोग आज भी अंधविश्वास में रहकर झाड़-फूंक के आगे विवश है. ऐसे में आवश्यक है कि हम मच्छर से बचने के सारे उपाय को करें. नाटक में दिखाया गया कि मच्छर से बचने के लिए आवश्यक है कि हम मच्छरदानी का प्रयोग करें, जलजमाव से बचें, घर में धुवन करें, घर में साफ सफाई रखें. साथ ही वैसे जगह में जाने से बचे जहां पर मच्छर का प्रकोप बहुत ही ज्यादा होता है. साथ ही साथ नाटक में दिखाया गया कि फलेरिया (हाथी पैर) एक लाइलाज बीमारी है, जिससे भी बचना हमें बहुत आवश्यक है. इसके लिए आवश्यक है कि साल में एक बार डी ई सी और अल्बेंडाजोल की गोली खानी आवश्यक है. जो हर सरकारी अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी आदि में मुक्त मिलता है. अन्यथा हम फलेरिया बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, इसका इलाज होना संभव नहीं है. प्रस्तुत नाटक में अभिनय करने वालों में बसंत करवा शिव लाल शर्मा शंकर पूजा प्रेम मछुआ अमन मछुआ रुपेश मछुआ एवं रिंकू गुप्ता ने अपनी-अपनी भूमिका को निभाया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version