Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-ए के लीग मैच में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया की टीम ने संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 92 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए.
इसे भी पढे :-अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23, साकेत का शतक, पश्चिमी सिंहभूम ने गिरिडीह को हराया
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आसनतलिया की टीम 19.4 ओवर में 163 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से सूरज मुंडरी ने पाँच चौकों एवं एक छक्का की मदद से 38 रन, समरेश महतो ने चार चौकों की मदद से 32 रन, जय कुमार शर्मा ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 31 रन बनाए। ब्रज राज एवं मंजीत कुमार ने क्रमशः 14 एवं 11 रनों का योगदान दिया। संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से नीरज तिवारी ने 30 रन देकर तीन विकेट, शिवम गोप ने 14 रन देकर दो विकेट तथा प्रिंस महाराणा ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इसे भी पढे :-http://आदित्यपुर में पीएम आवास लाभुक से मांगा 20 हज़ार रंगदारी
जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल की टीम 16.2 ओवर में 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से अक्षत कुमार ने 13 रन, यश शर्मा ने 11 रन एवं आयुष यादव ने 10 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से समरेश महतो ने मात्र 9 रन देकर तीन विकेट एवं त्रिनाथ प्रधान ने 6 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ब्रज राज, राहुल बोबोंगा एवं फैजान सोहैल अंसारी को एक-एक विकेट मिला।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के समरेश महतो को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य शाहिद अख्तर ने प्रदान की.