◆ दो दिन पूर्व ही साढ़े 23 लाख नकद समेत करीब 10 करोड़ के ब्राउन सुगर और अफीम के साथ धराई थी रौशन की दूसरी साली, मिनी ब्राउन सुगर फैक्ट्री का हुआ था खुलासा..?
Chatra (चतरा) : तेजी से अवैध नशे के काले कारोबार को फैलाकर रातों-रात अमीर बनने की चाहत रखने वाले ड्रग पैडलरों पर चतरा पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सफेद जहर के अवैध कारोबार और उस सिंडिकेट से जुड़े माफियाओं के विरुद्ध जिले के नए एसपी सुमित अग्रवाल के सख्त रवैये ने माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है.
इसी का परिणाम है कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर करीब 68 लाख 17 हजार 350 रुपया नगद समेत करीब 11 करोड़ 50 लाख रूपये का 04 किलो 108 ग्राम ब्राउन सुगर और 13 किलो 956 ग्राम तैयार गीला अफीम बरामद किया है. साथ ही इस बड़े अवैध काले साम्राज्य का संचालन करने वाले माफिया जीजा समेत उसके दो तस्कर सालियों को भी दबोचकर सलाखों के पीछे भेजनें में सफलता हासिल की है. साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए सिण्डिकेट के खात्मे में चतरा पुलिस की टीम जुटी है. पुलिस ने यह कार्रवाई दो चरणों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की है जहां से बड़ी सफलता हाँथ लगी है. टीम की सफलता से उत्साहित एसपी ने माफियाओं द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को भी जप्त करने की चेतावनी दी है. कहा है कि अवैध नशे का कारोबार किसी भी सूरत में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है.
समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ व अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है। 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11 किलो 172 किलोग्राम अफीम व 44 लाख 57 हजार 350 रुपए नकद के साथ जीजा-साली को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी व उसकी साली राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ीगढ़ा निवासी रूबी देवी को दबोचा गया है.
एसपी ने बताया कि तस्करों के पास से अफीम, ब्राउन शुगर, नकद के अलावा एक बाइक (जेएच 02 क्यू 8007), एक ब्राउन शुगर बनाने की मशीन, एक मोबाइल व एक अन्य बाइक कि चाभी जब्त किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी राजपुर थाना क्षेत्र से हुई है. इस मामले में गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की भी पहचान पुलिस ने की है. जिसकी गिरफ़्तारी को ले अभियान चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व चतरा पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, अफीम के विरुद्ध बड़ी कारवाई की थी. इस दौरान मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी मधु कुमारी के घर पर छापेमारी कर 3.821 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.784 किलोग्राम अफीम और 23 लाख 60 हजार 700 रुपये नकद बरामद किया था. साथ ही मौके से महिला तस्कर मधु कुमारी को गिरफ्तार किया था. पुलिस टीम ने घर से ब्राउन शुगर, अफीम, कैश के अलावा 1.019 किलो सफेद पाउडर, चार बोतल एसिटल क्लोराइड, नाप-तौल की एक मशीन, 130 ग्राम का रबड़ बंडल व दो मोबाइल भी जब्त किये थे. यह पूरी कार्रवाई सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम के द्वारा अंजाम दिया गया था. इस टीम में सदर एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा के अलावे सदर, गीधौर, सिमरिया, इटखोरी व राजपुर थाना पुलिस की टीम शामिल थी.
इस संबंध में मधु कुमारी, उसके माफिया जीजा तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी व अन्य के विरुद्ध पत्थलगड्डा थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देने में माफिया रौशन सफल रहा था. जिसके बाद गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया था. वहीं रौशन व अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान ही गिरोह के मास्टरमाइंड रौशन को उसकी दूसरी साली के घर राजपुर से पकड़ा गया है. एसपी ने बताया कि जांच के बाद तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की जायेगी. चतरा को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
बता दे कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीजा-साली के अफीम तस्करी के अवैध नेटवर्क को ध्वस्त किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जीजा-साली का नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. पत्थलगड्डा कुम्हार टोली निवासी मधु कुमारी, राजपुर निवासी रूबी देवी व तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी आपस में जीजा साली हैं. साली मधु और रूबी को भी पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. वहीं जीजा की गिरफ्तारी से भी माफियाओ के गिरोह को बड़का झटका लगा है. रौशन व उसकी सालियों का अवैध ब्राउन सुगर निर्माण और उसकी तस्करी का नेटवर्क काफी लंबी है. इनके द्वारा लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही थी. मधु कुमारी के पति उद्वेश कुमार दांगी मुंबई में रहता है. पति के अनुपस्थिति में मधु जीजा के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करती थी.