Bandganv : पश्चिम सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के जोनुवा गांव में मागे पर्व के मौके पर समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण का मागे मिलन कार्यक्रम प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने शिरकत किया.

 

कार्यक्रम के दौरान डॉ विजय सिंह गागराई ने मागे पर्व पर मानकी, मुंडा एवं देवरी को वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही गांव में पर्व को बेहतर ढंग से मनाने के लिये एक जोड़ी मांदर और एक नगाड़ा दिया. इस मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि मागे पर्व प्रत्येक आदिवासी बहुल गांव में धूम धाम से मनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा मागे पर्व पर आदिवासी समाज अराध्य देव सिंहबोंगा की पूजा कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की आराधना करते है. जिससे पर्व को लोग खुशियों के साथ मना सके.

 

उन्होंने कहा आदिवासी संस्कृति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे लेकर आदिवासी बहुल गांव में मागे पर्व पर मांदर एवं नगाड़ा दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीण लोकगीत पर नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर नृत्य कर पर्व मना सके. उन्होंने कहा पर्व पर नया वस्त्र देना हमारे समाज की एक परंपरा रही है. उसी परंपरा को वे निभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी एवं गंजी का वितरण किया है और आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा. मागे पर्व पर प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया ने हिस्सा लेकर मागे गीत पर नित्य कर एक दूसरे को मागे पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर उपप्रमुख सोमा हेम्ब्रम, मुखिया मिथुन गागराई, 20 सुत्री अध्यक्ष दोराय जोंको, रघुनाथ तियू, तिरथ जामुदा, मंगल बोदरा, अशीशन बोदरा, बाली सामड, गोंडो दिग्गी समेत काफी संख्या में मानकी मुंडा एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

 

जोनुवा गांव नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां पर 2 वर्ष पूर्व दो पुलिसकर्मियों की हत्या नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी थी. इसके बावजूद भी यहां के ग्रामीण धूमधाम के साथ मागे का पर्व मनाया. यह क्षेत्र घने जंगल के बीच स्थित है. यहां पुलिस प्रशासन तो क्या कोई नेता भी नहीं जाते हैं. वंहा विजय सिंह गागराई मागे पर्व पर मांदर की थाप पर ग्रामीणों के साथ नृत्य किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version