Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा का बीच माघे पर मनाया गया. पश्चिमी जिला के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर क्षेत्र वनग्राम हाथीबुरू एवं माईलिपी में माघे पर्व मनाया गया.

ग्रामीणों के साथ माघे पर्व मनाते पुलिस

जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना अंतर्गत पुलिस कैम्प में प्रतिनियुक्त चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं कोबरा 203 बटालियन के बलों के द्वारा वनग्राम माईलिपी एवं वनग्राम हाथीबुरू के ग्रामीणों को गांव में आयोजित होने वाले माघे पर्व के आलोक में मांदर एवं ढोल किया गया. इसके उपरांत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास से माघे पर्व का आयोजन किया गया. जिसमे सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम एवं पुलिस टीम को भी माघे पर्व में आमंत्रित किया गया और सबों ने मिलकर पूरे हर्षोल्लास के साथ माघे पर्व का आनंद उठाया गया जो ऐतिहासिक है. वर्त्तमान में पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला भाकपा माओवादियों की गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ है. कोल्हान क्षेत्र में बड़ी संख्या में सशस्त्र माओवादी दस्ता अपने श्रेष्ठ कमांडर यथा- मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल दा, असीम मंडल, लालचंद हेम्ब्रम, मेहनत उर्फ मोछु, अजय महतो इत्यादि के साथ भ्रमणशील है. विगत 6 महीनों में चाईबासा पुलिस के द्वारा झारखण्ड जगुआर, कोबरा एवं सीआरपीएफ के कम्पनियों के सहयोग से संयुक्त अभियान संचालित करते हुए 9 नये कैम्पों की स्थापना की गयी है जो दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित है. लेकिन पुलिस ने नक्सलियों का खुली चुनौती लेते हुए माघे पर्व मनाया.

 

बता दें कि चाईबासा पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगातार उक्त क्षेत्र में अभियान संचालित कर रही है. ग्रामीणों की जो भी समस्या है, उसको चाईबासा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर कहा कि किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं है लोग अपना पर्व हर्षोल्लास से मनाई. पुलिस हमेशा जनता का सेवा के लिए तत्पर है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version