Chaibasa :- कांग्रेस भवन में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दोनों महान सपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने मनाया. इसके उपरांत कांग्रेसजनों ने विचार गोष्टी का आयोजन किया गया.
विचार गोष्टी में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों देश के महान सपूत ने राष्ट्र हित में ऐसे रचनात्मक व प्रशंसनीय कार्य किया, जो आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेना चाहिए. जिन्होंने अपना निजी जीवन की सुख सुविधा त्याग कर देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया. जंहा एक ओर महात्मा गांधी देश के लिए कोर्ट छोड़कर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने को झोंक दिया. अहिंसा को अपनाकर देश आजादी को मुकाम तक पहुँचा कर दम लिया और उसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने देश के किसानों के लिए जो कार्य किया वो एतिहासिक रहा. जिसने जय जवान जय किसान का नारा दिया. मौके पर कांग्रेस के देवेन्द्र नाथ चाम्पिया, रंजन बोयपाई, सुनित शर्मा, त्रिशानु राय, विश्वनाथ तामसोय, दिकु सावैयां, सिकुर गोप, राकेश कुमार सिंह, संतोष सिन्हा, राजेन्द्र कच्छप, राजू कारवा, रवि कच्छप, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.