1

Novamundi (नोवामुंडी) : नोवामुंडी पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी के प्रांगण में किशोर वर्ग एवं शिशु वाटिका के भैया बहनों द्वारा मां दुर्गा के नव रूप एवं महिषासुर का वध करते हुए एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया.

महिषासुर का वध करती हुई माँ दुर्गा

साथ ही, बहन हंसिका सन्पूरिया एवं भैया केशव पोद्दार के द्वारा एक गीत गया गया. जिसमें वाद्य केशव भैया द्वारा प्रस्तुत किया गया. गीत हंसिका सन्पूरिया द्वारा प्रस्तुत किया गया. भैया बहनों द्वारा आज के कार्यक्रम की प्रस्तुति से समस्त विद्यालय प्रांगण भक्ति में हो गया. सभी ने मां दुर्गा की स्तुति की. प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित गुरु मां ने कार्यक्रम में प्रस्तुतीकरण हेतु सभी भैया बहनों को साधुवाद दिया और जीवन में आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद दिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version