सरायकेला:  जिले में मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए टाटा -सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुड़िया में पीसान गोल्ड आटा फैक्ट्री की शुरुआत की गई है। जिसका पहला आउटलेट आदित्यपुर स्थित प्रियदर्शनी चौक में रविवार को खोला गया। आउटलेट का उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया।

VIDEO
इन्फोसॉफ्ट डाटा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित पीसान गोल्ड ब्रांड का आटा शहर वासियों को उपलब्ध होगा। कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश और पंजाब के हाई प्रोटीन गेहूं को ऑटोमेटिक मशीनों के द्वारा पैकेजिंग कर बाजार में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्होंने बताया कि पंजाब और मध्य प्रदेश के गेहूं में सर्वाधिक प्रोटीन फाइबर होते हैं जिसका पैकेजिंग कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही आदित्यपुर के बाद सरायकेला और जमशेदपुर में कंपनी का आउटलेट लोगों के सुविधा को देखते हुए खोला जाएगा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जरूरतमंदो को देखते हुए कंपनी द्वारा 1 किलो, 5 किलो के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। जिसे लोग अपने सुविधा के अनुरूप खरीद सकते हैं। इन्होंने कंपनी डायरेक्टर वीरेंद्र यादव और आउटलेट संचालक रविंद्र प्रसाद को शुभकामना दी। इस मौके पर गणमान्य अतिथियों में दसई प्रसाद,यज्ञानंद मिश्रा, दिनेश्वर सिंह, मनोज कुमार, बिपिन बिहारी, विनय प्रसाद, बृजेश सिंह आदि मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version