Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एस आर रूंगटा पैविलियन में रविवार दिनांक 17 सितम्बर 2023 को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने की.

इसे भी पढ़ें :- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23, साकेत का शतक, पश्चिमी सिंहभूम ने गिरिडीह को हराया

सत्र 2023-24 की इस पहली बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक की कार्यवाही को संपुष्ट किया गया. तत्पश्चात वित्तीय बर्ष 2022-23 के अंकेक्षित आय-व्यय के लेखा जोखा को अनुमोदित किया गया. संघ के महासचिव ने सदस्यों को जानकारी दी कि गत वित्तीय बर्ष में संघ को विभिन्न मदों में लगभग 25.5 लाख रुपये प्राप्त हुए जबकि उसकी तुलना में 20.8 लाख रुपये खर्च हुए. इस प्रकार जिला क्रिकेट संघ को लगभग 4.7 लाख रुपये की बचत हुई है.

प्रबंधन समिति ने व्यापक विचार विमर्श के बाद आगामी सत्र के क्रिकेट कैलेंडर को भी सर्वसम्मति से हरी झंडी दे दी. जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार नए क्रिकेट सत्र की शुरुआत एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग से होगा. यह प्रतियोगिता 11 अक्तुबर से प्रारंभ होकर 30 नबंबर को समाप्त होगा. 1 दिसंबर से एस आर रुंगटा ए-डिवीजन लीग की शुरुआत होगी जिसका फाईनल मैच पूर्व की भाँति स्वर्गीय सीता राम रूंगटा जी के जन्मदिवस के अवसर पर 27 दिसंबर को होगा.
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ से निबंधित फ्रेंडस क्लब चाईबासा के 50 बर्ष पूरे होने के अवसर पर एक आमंत्रण टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता संबंधित क्लब द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव जिला क्रिकेट संघ ने स्वीकार किया है.

अतः इस बार एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग की समाप्ति के बाद 28 दिसम्बर से 15 जनवरी तक उक्त प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 17 जनवरी से 15 फरवरी तक ए के जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता एवं 17 फरवरी से 4 मार्च तक बी एल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे. 11 मार्च से 30 अप्रैल तक मैदान को जे एस सी ए के द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आरक्षित रखा गया है.

ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता इस बार 1 मई से 15 मई के बीच आयोजित होंगे जबकि 17 मई से प्रारंभ होकर 5 जून को समाप्त होनेवाले कार्यक्रम के साथ सत्र 2023-24 का समापन होगा. जिला क्रिकेट संघ की प्रबंधन समिति में सदस्यों के आग्रह पर अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने स्टेडियम में हाई रिजोलुशन का सी सी टी बी कैमरा लगवाने की स्वीकृति प्रदान की है. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि सी सी टी बी कैमरा एस आर रूंगटा पैविलियन के बाहर और अंदर दोनों छोर पर तथा पैविलियन के प्रत्येक फ्लोर पर लगाए जाएंगे. उन्होने बताया कि इससे न केवल बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा में वृद्धि होगी बल्कि मैच के दरम्यान मैदन के अंदर खिलाड़ियों के गलत व्यवहार को भी रिकार्ड किया जा सकेगा.

जिला क्रिकेट संघ की बैठक में संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा के अलावे दोनों उपाध्यक्ष बनवारी लाल नेवटिया एवं सुशील कुमार सिंघानिया, अवैतनिक महासचिव असीम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, तीनों संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, अनूप बर्मन, फैज अहमद तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्य जितेंद्र चौबे, राज कुमार मूँधड़ा, आलम अंसारी, जय प्रकाश तथा गत वर्ष एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा के सचिव शयाम किशोर प्रसाद उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Chaibasa Cricket Team : दिव्यांशु के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-16 क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, जानें कैसे टीम में किया गया शामिल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version