1

Godda (गोड्डा) : ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की गोड्डा जुलाई इकाई की बैठक हुई.बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सह गोड्डा जिला के चुनाव प्रभारी सियाराम शरण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय पलिवार, प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो एवं दुमका जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : AISMJWA के सवाल पर बोले विधानसभा अध्यक्ष – पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार है गंभीर


बैठक में गोड्डा जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मनीष झा अध्यक्ष,अमरेंद्र सिंह महासचिव,दिवाकर कुमार शर्मा एवं विजय कुमार साह उपाध्यक्ष,दिवाकर पोद्दार सचिव बनाए गए जबकि एक सचिव,एक प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी समिति के पद पर चुनाव नवगठित समिति एक सप्ताह के अंदर कर लेगी.


बैठक में मनीष झा, अमरेंद्र सिंह, मोहम्मद अनवर, अनुज परासर, रितेश कुमार,राधेश्याम यादव, सुभाष चंद्र,शिवम गोस्वामी, दिवाकर पोद्दार, इफ्तेखार अंसारी, अब्दुल बारीक, आयुष शर्मा, विजय कुमार शाह,प्रीतम कुमार शर्मा, नरेंद्र प्रसाद महतो, दिवाकर कुमार शर्मा, फूलचंद कुमार आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : http://AISMJWA के लातेहार अध्यक्ष बने रूपेश अग्रवाल और महासचिव बने मुबारक

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version