Hatgamhariya:- हाटगम्हारिया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के मनरेगा मजदूरों ने दिसम्बर से फरवरी माह का मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत लेकर गुरुवार को नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा से मुलाकात की। मजदूरों ने कहा कि 6 माह बीतने के बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं किये जाने से मजदूर हताश व भूखमरी के कगार पर पहूँच गये हैं। कई मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं।

अधिकारियों को कई बार भुगतान हेतु लगाया गुहार, कोई परिणाम नही- मजदूर

मजदूरों ने कहा कि कई बार प्रखण्ड व जिला के पदाधिकारियों से भूगतान के लिये आग्रह किया गया है। लेकिन कहीं से भी सार्थक पहल नहीं किया गया। अंत में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के अपना हक दिलाने का गुहार लगा रहे हैं। लेकिन हर बार आश्वासन की घुट्टी पिला कर हमें शांत कर दिया जाता है।

मजदूरों का हक मिलने में देरी से हमे अफसोस है, धैर्य रखें अवश्य मिलेगा- बीडिओ

मनरेगा मजदूरों की शिकायत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने कहा कि चूँकि यह योजना केंद्र प्रायोजित है। जब तक केंद्र राशि आवंटित नहीं करता है तो हम मजदूरों को भुगतान करने में असमर्थ हैं। देर ही सही मजदूरों को उनका हक जरुर मिलेगा।

मजदूरों की समस्या उपायुक्त तक पहूँचाउंगी- प्रमिला पिंगुवा जिला परिषद सदस्य

मनरेगा मजदूरों की व्यथा सुनने के बाद जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने कहा कि 3 माह का मजदूरी 6 माह के अंतराल में नहीं मिलना बेहद सोचनीय बिषय है। अधिकारियों को केवल अधिकार ही नहीं अपना कर्तव्य को भी निभाना चाहिए। मनरेगा कार्य संचालिल करने से पूर्व मजदूरों के भुगतान के बारे में अधिकारियों को सोचना चाहिये।मजदूरों की समस्या निष्पादन हेतु उपायुक्त व उपविकास आयुक्त से मिल कर बात करुँगी। ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके।

इन मजदूरों को नही हुआ भुगतान-

कमला कुमारी, मुन्नी देवी, लादूरा लागुरी, गारदी सिरका, लादूरा सिंकु, तिरबन सुरीन,मारतम बिरुवा, प्रमिला गोप, मारतुल गोप,सोनाराम बिरुवा, मंगल बिरुवा, सिंगा बिरुवा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version