1

Chaibasa (चाईबासा): झारखंड की सत्तारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तथा उनके परिवार को निशाना बनाने की साजिश लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. यह स्पष्ट प्रमाण है कि यह सरकार अब जनता के सवालों से भागकर विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कुत्सित चालें चल रही है.

संविधान को चुनौती देने वाले बयानों और तुष्टिकरण की राजनीति के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम जिला इस राजनीतिक प्रतिशोध की निंदा करते हुए यह स्पष्ट करती है कि जिले का एक-एक कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी के साथ चट्टान की भांति खड़ा है. यह लड़ाई अब सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता, आदिवासी स्वाभिमान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई बन चुकी है.

जिला अध्यक्ष संजय पांडे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मरांडी जी ने भ्रष्टाचार, घोटालों और शासन में व्याप्त निकम्मेपन के विरुद्ध हमेशा मुखर होकर आवाज़ उठाई है. चाहे वह शराब घोटाला हो, अवैध खनन, भर्ती परीक्षाओं की धांधली, या ग्रामीण योजनाओं की लूट हो, बाबूलाल मरांडी ने जनता की आवाज़ बनकर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

यही वजह है कि बौखलाई सरकार अब षड्यंत्रों का सहारा लेकर मरांडी जी और उनके परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी चेतावनी देती है कि यदि मरांडी अथवा उनके किसी समर्थक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, तो भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरकर आंदोलन को निर्णायक दिशा देगी.

पश्चिमी सिंहभूम भाजपा अपने नेता के साथ पूरी ताकत से खड़ी है और झारखंड की जनता के हक में यह लड़ाई अंत तक लड़ी जाएगी. हेमंत सरकार का हर कुचक्र विफल होगा और सत्य की जीत निश्चित है.

http://Chaibasa News : भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान की योजना बैठक संपन्न, घर घर जाकर सदस्यता दिलाने पर जोर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version