Adityapur: झारखंड में कुड़मी जाति को एसटी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कुड़मी जाति का आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन के तहत झारखंड, पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा राज्य से हजारों की संख्या में कुड़मी जाति का दल शनिवार को आदित्यपुर से दिल्ली राजभवन मार्च के लिए रवाना हुआ.
कुड़मी सेना ,टोटेमिक के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में आदित्यपुर फुटबॉल मैदान से कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिला से 10 बसो में सवार होकर कुड़मी दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कहा कि कुड़मी जाति को अब तक राज्य में केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. लेकिन अब आगे की लड़ाई आर-पार की होगी. इन्होंने बताया कि विगत दिनों आंदोलन के तहत बंगाल में रेल रोको अभियान सिर्फ एक झांकी थी आंदोलन की पूरी कड़ी आगे बाकी है.
लालटू महतो, केंद्रीय अध्यक्ष
एसटी दर्जा नहीं मिलने पर होगा वोट बहिष्कार
झारखंड में कुड़मी को एसटी में शामिल नहीं किए जाने पर आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार होगा. केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि राज्य के 14 लोकसभा सीट में से 7 कुड़मी बहुल क्षेत्र अंतर्गत हैं. बावजूद इसके कुड़मीयो की उपेक्षा की जा रही है. जिसका खामियाजा राजनीतिक दलों को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.