Saraikela :- सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर गावं में भक्ति व उत्साह के साथ 5 दिवसीय मनसा पूजा का आयोजन हो रहा है. पूजा कार्यक्रम के तहत पहले दिन 6 अक्टूबर को घटवारी कार्यक्रम हुआ.

जिसके तहत पूजा अर्चना कर जलाशय से कलश लाकर माता के मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई. दूसरे दिन 7 अक्टूबर को माता के मंडप में पूजा अर्चना के बाद बलि पूजन किया गया. पूजा के पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. खरसावां के विधायक दशरथ गागराई जगन्नाथपुर स्थित माता मनसा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख,शांति व समृद्वि की मंगलकामना की.

विधायक गागराई ने कहा माता मनसा शक्ति का प्रतीक है और माता के पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है. जानकारी हो जगन्नाथपुर का माता मनसा मंदिर आसपास के क्षेत्र के साथ दूरदराज में अपने ख्याति को लेकर विख्यात है. जिसको लेकर प्रतिवर्ष यहां सैकड़ो भक्त श्रद्वालु माता की पूजा अर्चना करने पहुंचते है. मान्यता है कि माता के यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है. पूजा को लेकर माता मंदिर व पूरे गांव को भव्य रूप से सजाया गया है. रविवार को माता मनसा के प्रतिमा का विसर्जन के साथ मनसा पूजा का विधिवत समापन होगा. पूजा के सफल आयोजन में जहरलाल प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, यशवंत प्रधान, संजय प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, शेखर प्रधान, शिवा मंडल, रासु प्रधान, दीपक प्रधान समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version