Jamshedpur :- अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले पूरे देश के 2 लाख मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव द्वारा 20 दिसंबर को हड़ताल किया गया. इसी क्रम में जमशेदपुर में भी एम आर एक दिवसीय हड़ताल कर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े:-

GAMHARIA SAHIYA STRIKE:  हड़ताल पर डटी सहियाओ से मिले पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आंदोलन का दिया समर्थन

 प्रदर्शन कर रहे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने आरोप लगाया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए जो लो बना है. 1976 उसके साथ भारत सरकार के द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदर्शन कर रहे एम आर ने आरोप लगाया एसेंशियल आइटम और जो गंभीर बीमारी की दवाएं हैं. उसे पर जीएसटी लागू ना किया जाए.

 इन सब को लेकर आज पूरे देश में लगभग 2 लाख की संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आंदोलन कर रहे हैं, हड़ताल पर बैठे हुए हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार उनकी मांगों को नहीं मानी तो आगे और आंदोलन तेज किया जाएगा.

http://GAMHARIA SAHIYA STRIKE:  हड़ताल पर डटी सहियाओ से मिले पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आंदोलन का दिया समर्थन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version