Chaibasa:- जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित क्लब भवन हरिगुटू में आदिवासी हो समाज महासभा आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंदुइया की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मद्देनज़र हुई. अभी तक की कार्य प्रगति पर मुकेश बिरुवा ने बात रखी. चूँकि हो समाज की जनसंख्या ज़िले में सर्वाधिक है. आदिवासी हो समाज महासभा के इकाइयों की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी दिवस समारोह का हिस्सा बनें. अर्जुन मुंदुइया ने वित्त की स्थिति तैयारी के लिए विभिन्न समितियों की स्थिति और किन किन चीजों में और मेहनत की ज़रूरत है पर जानकारी ली. सभी जानकारी मिलने का बाद महासभा की इकाइयों को आदिवासी दिवस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं अगुवाई करने की बात कही. कल से महासभा की विभिन्न इकाइयां आदिवासी दिवस की तैयारी में उतर आएंगी. शहर के दस किलो मीटर के गावों में कल से आयोजन समिति की ओर से सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महासभा शामिल होगी. कल 31 जुलाई को समय 9 बजे सुबह महुलसाई में ग्राम सभा की बैठक है. जिसमें आदिवासी दिवस की जानकारी ग्राम सभा को दी जाएगी.

आज की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंदुइया, युवा महासभा अध्यक्ष बबलु सुंडी, सेवानिवृत संघ के अध्यक्ष सूखलाल पुरती सहित रवि बिरूली, चैतन्य कुंकल, केसी बिरूली मुकेश बिरुवा रामबलि सींकू, मानसिंह समड आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version