Chaibasa :- चाईबासा परिसदन में संगठन सुदृढ़ीकरण करने हेतु और पार्टी की नीतियों को पंचायत स्तर से लेकर गांव गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए सदर प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सांसद गीता कोड़ा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित कांग्रेसियों ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया शोक, दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते पूर्व सीएम और सांसद गीता कोड़ा

सदर प्रखंड के पदाधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को घर-घर पहुंचाने में मदद करें, एक सांसद के रूप में उन्होंने हर ज्वलंत समस्याओं को सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी है. गांव- गांव में बिजली, पेयजल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा लोगों को कैसे मिले इसके लिए प्रयत्नशील हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लेकर एवं सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. इसी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने एवं मजबूती के साथ अपनी हक अधिकार की बात गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही.

बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र नाथ ओझा , विश्वनाथ तामसोय, त्रिशानु राय, सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैंया, पुर्ण चन्द्र सवैंया, जोलेन सवैंया, गुनाराम देवगम, मथुरा चंपिया, प्रिंस देवगम, गोपाल बोदरा, अदृश्य देवगम, हाडो विरुली, जितेन्द्र बारी, सिद्धेश्वर कालुंडिया, जयसिंह बारी, मुन्ना देवगम, हरीश बोदरा, सुकरा तिर्की आदि मौजूद थे.

http://पश्चिम सिंहभूम के दो खिलाड़ियों को झारखंड टीम में किया गया शामिल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version