Chaibasa:- वेस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक सनशाइन रेस्टोरेंट में बैठक हुई. जिसमें जिला खेल विभाग द्वारा जिला के विभिन्न खेल संघ के प्रति उदासीन रवैया का विरोध जताया गया. इस बैठक में विधायक दीपक बिरुवा भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और एसोसिएशन की समस्यायों को सुना.

 

वेस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता की जानकारी जिला खेल विभाग द्वारा स्थानीय स्पोर्ट्स कमिटियों को नहीं दी जाती, और न सहभागी बनाया जाता है. इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने कहा जल्द ही जिला खेल विभाग और जिला के सभी खेल संघ जिससे आर्चरी, फुटबॉल, कबड्डी आदि जिला संघ के साथ बैठक आहूत कर समन्वय स्थापित करने की पहल की जाएगी.
बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक जी से चाईबासा में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण हेतु पहल करने का अनुरोध किया. जहां खिलाड़ियों के लिए सभी स्पर्धा के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की पर्याप्त व्यवस्था हो. इस बाबत माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने जल्द ही स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए जगह उपलब्ध कराने तथा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कही.

बैठक में लिए गए अहम निर्णय :- 
1.चाईबासा में अक्टूबर माह में खेल महोत्सव का आयोजन
2. जिला के स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
4. खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना।
3. वेस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय हेतु प्रस्ताव
4. सभी खेल संघों के अध्यक्ष सचिव खेल विभाग से खेल आयोजन को लेकर संपर्क में रहेंगे

बैठक में वेस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष नीतिन, उपाध्यक्ष नीरज संदवार, उपाध्यक्ष एन नागेश्वर, सचिव अजय कुमार नायक, पिंटो अग्रवाल, अर्जुन बानरा, शिवकर बोयपाई, पंकज सिंह, गंगाधर नाग, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, सुशील सिंकू, वीर सिंह मुंडा, लक्ष्मी बानरा, ओमकार महतो, मुकेश मोदी, पंकज चिरानिया समेत विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version