Chaibasa :- चाईबासा सर्किल एरिया में 30 हजार से अधिक ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं. जिन पर 110 युनिट का बिजली बिलिंग चढ़ा हुआ है. वहीं 100 युनिट के अंदर करीब 1 लाख 15 हजार उपभोक्ताओं पर प्रिंसिपल इंटरेस्ट के साथ बिल बनाया गया है. इस आशय की जानकारी विधायक दीपक बिरुवा ने दी. श्री बिरुवा बुधवार को विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार और अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार सिंह ज्वलंत मुद्दों पर बैठक कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें :- अधिकतम बिजली बिल और सर्टिफिकेट केस से ग्रामीणों में उबाल, विधायक दीपक बिरुवा ने दिया अल्टीमेटम

विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक और अधीक्षण अभियंता साथ बैठक करते विधायक दीपक बिरुवा

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा 19 मई को माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ विधायकों की बैठक होगी. जिसमें वे मुख्यमंत्री जी से अब तक वर्तमान एरियर माफ करने, 110 युनिट का बिलिंग जिन तीस हजार उपभोक्ताओं पर हुआ है माफ कराने का आग्रह करेंगे. बिरुवा ने कहा कि सरकार इस पर पहल करती है और 100 की जगह 110 युनिट बिजली फ्री करती है तो राज्य सरकार जिस उद्देश्य से, जिनके लिए यह योजना लाई है. उन लोगों को को संपूर्ण लाभ मिलेगा.

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं का बिल अधिक है. चाहे बीपीएल से कनेक्शन लिया है. चाहे सौभाग्य योजना या अटल ज्योति योजना से कनेक्शन लिया है. ऐसे लोगों पर 110 युनिट का बिलिंग किया गया, जिन पर प्रिंसिपल इंटरेस्ट के साथ बकाया है.

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि वर्तमान में ओटीएस सिस्टम चल रहा है जो सिर्फ एक माह के लिए है. इसके तहत बकाया उपभोक्ताओं को एक माह में किश्त में बकाया भुगतान करना है. बिरुवा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता एक माह में हजारों रुपए का बकाया देने में असमर्थ हैं.

इस बैठक में माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 100 युनिट बिजली निशुल्क देने की योजना है, पर लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस पर विभाग को सजगता के साथ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश विधायक जी के द्वारा दिया गया. इसके अलावा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता जिनका विभाग द्वारा हजारों रुपए का बिल थमाया गया है. उनका आकलन कर लिया था, वे इतना युनिट का उपयोग भी नहीं करते और ब्याज बिल का भुगतान करने में भी असमर्थ हैं.

वहीं विद्युत विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार ने कहा कि माननीय की पहल जनहित में सराहनीय है.उन्होंने कहा कि विधायक जी का निर्देश रहा कि रुरल क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए. इसी के तहत आज भी बिजली खंभा हो तार स्थानीय लोगों के सहयोग से विद्युतीकरण कार्य किया जाता है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने विधायक दीपक बिरुवा द्वारा उठाए गए ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्यायों पर आश्वस्त किया कि अर्बन क्षेत्र में 24 घंटा और रूरल क्षेत्रों में 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर की जानकारी मिलते ही दूसरा चलित ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version