Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में आज गत वर्ष की उपविजेता टीम मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब ने एक नजदीकी मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर को मात्र दो विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के क्वार्टर फाईनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी की पूरी टीम 27.2 ओवर में 126 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से राहिल पांडेय ने पाँच चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए जबकि दिलीप सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया। मेघाहातुबुरू की ओर से रोहित कश्यप ने 30 रन देकर तीन विकेट, भास्कर माँझी ने 18 रन देकर दो विकेट तथा प्रशांत कुमार ने 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 127 रनों के आसान सा लक्ष्य का पीछा करने में मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। उन्होनें यह लक्ष्य 28.4 ओवर में प्राप्त किया हलांकि इस चक्कर में उनके आठ बल्लेबाज पैविलियन लौट चुके थे। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से भास्कर माँझी ने तीन चौकों एवं एक छक्का की सहायता से सर्वाधिक 30 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा। प्रशांत कुमार ने 25 तथा कार्तिक कृष्णा ने 20 रन जबकि आयुष शर्मा एवं अर्पित महंता ने 14-14 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दिलीप सिंह ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया और मात्र 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शुभम रॉय को दो सफलता हाथ लगी जबकि ईशरार एवं करण कुमार कै एक – एक विकेट मिला।
कल तीसरे क्वार्टर फाईनल में फ्रेंडस क्लब चाईबासा का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version