Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के ग्रुप-डी के अंतिम लीग मैच में मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को 128 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघाहातुबुरू की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में चार विकेट खोकर 229 रन बनाए। कार्तिक कृष्णा ने दस चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से 95 रन बनाए और मात्र पाँच रन से शतक बनाने से चूक गया। अन्य बल्लेबाजों में प्रशांत कुमार ने 45 तथा आयुष शर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से रितिक सेठ ने 25 रन देकर दो विकेट तथा सत्यम सिंह ने एक विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 230 रनों के पहाड़ सा स्कोर का पीछा करने उतरी चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 22.1 ओवर में मात्र 101 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से पियुष त्यागी ने 19, उपेंद्र चौरसिया ने 17 तथा देव लागुरी ने 13 रन बनाए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्पित महंता ने 25 रन देकर तीन, प्रशांत कुमार ने दो रन दो तथा कुमार विक्की ने 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के ग्रुप लीग के मुकाबले आज समाप्त हो गए। लीग मैच की समाप्ति के साथ ही बाद क्वार्टर फाईनल के मुकाबले भी तय हो गए हैं। 18 नबंबर को पहले क्वार्टर फाईनल में ग्रुप ए के विजेता प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला ग्रुप डी के उप विजेता एस आर रूंगटा ग्रुप से, 22 नबंबर को दूसरे क्वार्टर फाईनल में ग्रुप डी के विजेता मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला ग्रुप ए के उपविजेता शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर से होगा। इसी तरह 23 नबंवर को ग्रुप बी के विजेता फ्रेंडस क्लब चाईबासा का मुकाबला ग्रुप सी के उपविजेता स्टूडेंट क्लब चाईबासा से तथा 24 नबंबर को ग्रुप सी के विजेता रायवल क्लब गुवा का मुकाबला ग्रुप बी के उप विजेता नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा से होगा।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version