Chaibasa :- राज्य आवास कर्मी संघ के तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल के आह्वान पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में कार्यरत सभी कर्मियों के द्वारा कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मृतक मोहम्मद सिराज प्रखंड समन्वयक भवनाथपुर जिला गढ़वा के हत्यारे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आवास कर्मियों में रोष है. हत्यारे की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें :- सरकार संविदाकर्मियों के स्थायीकरण में आवास कर्मियों को नजरअंदाज करना अनुचित : राज्य आवास कर्मी संघ

अध्यक्ष इंद्रजीत कुजुर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि मोहम्मद सिराज के हत्यारे की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए. जिसके लिए भवदीय के स्तर से पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित वरीय पदाधिकारियों को संसूचित किया जाए. पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवास कर्मी पश्चिमी सिंहभूम के सभी कर्मियों से पूछा गया कि हमारे जिले में भी किसी को कोई दिक्कत या परेशानी हो तो जरूर बताएं. इस पर आवास कर्मियों ने कहा कि वर्तमान में तो नहीं लेकिन उक्त घटना जो भवनाथपुर जिला गढ़वा में घटित हुआ है. उससे एक भय का माहौल है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा समझाते हुए कहा गया कि आप निर्भीक होकर अपना काम करें और किसी भी तरह की समस्या हो तो आप मुझे सूचित करें.

आज के इस कलम बंद हड़ताल में अध्यक्ष आवास कर्मी संघ पश्चिम सिंहभूम चाईबासा इंद्रजीत कुजुर, सचिव सुश्री शीतल बागे, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला समन्वयक सरफराज आलम और सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी अध्यक्ष इंद्रजीत कुजुर के द्वारा दी गई.

इसे भी पढ़ें :- http://प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में एकजुट हुए कर्मचारी, किया तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version