Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. अधिकांश क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे कुत्ते राहगीरों को परेशान करते हैं. लगातार स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम कार्यालय में शिकायत किए जाने के बाद नगर निगम आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने की तैयारी में जुट गई है.

Video
15 वी बोर्ड की बैठक में नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसके तहत आवारा कुत्तों को पकड़कर उनके बंध्याकरण कराने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए जाने के लिए टेंडर निकालकर एजेंसियों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस संबंध में नगर निगम के सिटी मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद टेंडर निकाले जा रहे हैं. एजेंसियों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उन्हें कार्य आवंटित किया जाएगा ताकि लोगों की परेशानी कम हो.
बॉम्बे कोर्ट का आदेश आवारा कुत्तों को सड़कों के बजाय सुरक्षित स्थानों पर खिलाएं खाना
आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक मामले पर हाल में ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया था कि पशु प्रेमी आवारा कुत्तों को सुरक्षित या फिर अपने घर पर खाना खिलाए. जिससे आम लोगों को परेशानी ना हो. हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि नगर निगम या नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों के आतंक रोकने के उपाय किए जाने के दौरान उन्हें रोकने वाले लोगों पर नियम संगत कार्रवाई भी की जाए.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version