Jagnnathpur:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को जगन्नाथपुर मौलानगर के सेन्ट्रल अंजुमन मुस्लिम डेवलपमेंट फाउंडेशन तत्वावधान में “एक शाम 76वीं स्वतंत्रता दिवस के नाम” कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर करीब एक सौ छात्र छात्राओं समेत अभिभावक मौजूद थे.

विज्ञापन

मेहनत से ही कुछ हासिल किया जा सकता है. अभिभावक अपने बच्चों का रोल माडन बने तभी आपका जीवन सफल होगा, सही रास्ता दिखाएं. अपने जीवन में तभी सफलता मिलती है जब दुसरे को दुःख दर्द बांटे. उक्त बातें मुख्य अतिथि अनुमण्डल दण्डाधिकारी सुषमा लकड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत पक्का इरादा और अनुशासन आपको एक दिन शिखर पर पहूँचाएगा.

विज्ञापन

इन्होने भी किया संबोधन-

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार, मतीन अहमद, इम्तियाज नाजिम. विभिन्न स्कूलों से डिस्टिंशन व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 70 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया.

विज्ञापन

 

ये हुए सम्मानित-

जिसमे तनीषा प्रबीण, नौसीन नाजनीन,अख्तर आलम, गजाला प्रवीन स्कूल टोपर रस्सेल, अलीशा रजा, नायाब गौहर , अहनाज नाईज, हूमा नाज, अहशन इकबाल, समेत 10 छात्र छात्राएँ. अलीशा कौशल,साजिया नाज,मो०अजमल, मनीषा प्रबीन,शिवा प्रवीन,गुलफसाँ नाज, मंतसा मुमताज, एरम जहाँ, रेहान मंसूरी, आसीया प्रबीन, सुमैया मिशवाह, मुस्कान प्रबीन, अलीशा, समामा अर्स, फैजान आजम, शमरीन नाज, तौकीर आलम,एबाब तंजीम,उमर कामिल, डैश अनवर, अतीफा फिरोज,महवीश हूसैन, अदनान दिल, आमान सोहैल आदि कार्यक्रम का सचालन मास्टर मतीन ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन शम्मी अफरोज ने किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version