जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विद्यालय राखामाइंस के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के चांसलर मदन मोहन सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में चेयरमैन एमके झा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वाई मंगा लक्ष्मी, एनएसपीएस पोखरी की प्रधानाध्यापिका वाई ज्योति लक्ष्मी, एनएसपीएस हल्दीपोखर के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार शर्मा उपस्थित थे. अतिथियों ने श्री सत्य साई महाराज एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. समारोह में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के चांसलर मदन मोहन सिंह ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास के प्रति कटिबद्ध है. नेताजी सुभाष विद्यालय की सभी शाखाओं में अच्छी शिक्षा, कौशल विकास एवं अन्य क्रिया-कलापों पर भी बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और बच्चों के चहुंमुखी कि दिशा में उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े:-

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल : खेल दिवस पर बच्चों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

विद्यालय के चेयरमैन एमके झा ने भी विद्यालयकी उपलब्धियां की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इस अवसर पर बच्चों ने क्लासिकल डांस, संथाली डांस, संबलपुरी डांस प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथि मदन मोहन सिंह ने वार्षिक शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नर्सरी से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पारितोषिक व सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानअध्यापिका वाई मंगा लक्ष्मी ने इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने में विद्यालय प्रबंधन, समस्त कर्मचारीगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

http://नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल : खेल दिवस पर बच्चों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version