Bokaro :- गोमिया प्रखंड अंतर्गत केरी (टीकाहारा) में पीएलएफआई उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात करीब ग्यारह बजे रामलोचन साव उर्फ लीला साव के घर के सामने खड़ी उनका एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर फूंक डाला. जिसमें जेसीबी पूरी तरह जल गई है. वंही ट्रैक्टरों का सीट जला है. एक ट्रैक्टर में लदा एक जेनरेटर को भी आग के हवाले किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- पुलिस और पीएलएफआई के बीच हुई मुठभेड़, दोनो ओर से चली सैकडों राउंड गोलियां

बोकारो : पूरी तरह जल चुका जेसीबी और खड़े ट्रैक्टर

घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी की पुलिस सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची. दमकल भी साथ लाया गया था. घटना के संबंध में पीड़ित लीला साव के मुताबिक, वे करीब साढ़े दस बजे अपने चचेरे भाई के घर से एक कार्यक्रम में शरीक होकर अपने भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही अपने घर के पास उन्होंने बाइक धीरे की तो देखा कि एक वर्दीधारी रायफल के साथ निर्माणाधीन सड़क के मुंशी को बैठाया हुआ है और रायफल लिया व्यक्ति के इस बात कि लीला साव आ गया, यह सुनते ही किसी अप्रिय घटना की अंदेशा को भांपते हुए उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और अइयर पहुंचकर अपनी जान बचाई. इस बीच वाहनों में आग लगा दी गई. लीला साव ने तुरंत अपने घरवालों को फोन कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने को कहा और बताया कि वाहनों में आग लगाई जा रही है.

इधर, लीला साव के पुत्र ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी जोर से कह रहे थे कि जो पाइपलाइन में काम करेगा, उसके साथ ऐसा होगा. दरअसल, केरी से थोड़ा आगे अइयर गांव के निकट एक पानी टंकी निर्माणाधीन है. पेयजलापूर्ति को पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. इसी कार्य में लीला साव का जेसीबी और दो ट्रैक्टर भी लगा था और शुक्रवार को रात करीब सात बजे सभी वाहन रोज की तरह घर के सामने खड़ी की गई थी. बहरहाल, पुलिस नक्सली घटना की पुष्टि नहीं कर रही है और जांच के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रही है. लेकिन पाइपलाइन संबंधित उग्रवादियों की चेतावनी का दावा, जैसा कि बताया जा रहा है, उससे यही प्रतीत हो रहा है कि मामला लेवी से जुड़ा हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें:- http://पश्चिमी सिंहभूम जिले के इस थाना क्षेत्र में आसानी से मिल जाती है शराब, लेकिन ग्रामीणों को मीलों भटकना पड़ता है पानी की तलाश में..खुलेआम राशन दुकानों में बिक रहा शराब

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version