Gua:-  टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड खदान में 15 वर्ष पुरानी हाईवा एवं सभी डंपर गाड़ियों को हटाने की सूचना पर माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन बैठक कर गैर कानूनी करार दिया है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर को आवेदन सौंप कर विरोध दर्ज कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक आपातकाल बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बड़ाजामदा मैं आयोजित की गई बैठक में टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड खदान में लोकल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में चलने वाली 15 साल पुरानी हाईवा एवं सभी डंपर गाड़ियों को गैर कानूनी तरीके से हटाने का सूचना मिलने के बाद पूरे माइनिंग क्षेत्र में भारी आक्रोश है। जिस कारण आज की बैठक में सर्वसम्मति से इस गैरकानूनी करवाई का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर को आवेदन सौंप कर विरोध दर्ज कर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस बैठक में उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारी गण अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया, महासचिव उमा शंकर निषाद, सचिन मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, प्रेम बल्लभ, अवस्थी चितरंजन प्रधान रामानुज सिंह मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बैग, देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार रीम बहादुर, मोहम्मद अकबर, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह, अशोक सिन्हा, अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मलिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version