Adityapur: आदित्यपुर 2 शीतला-हनुमान मंदिर में 25 जनवरी से आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा सह 9 कुंडीय ज्ञान यज्ञ में शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे, उन्हें बनारस से भागवत कथा सुनाने आये आचार्य सुधांधू कौशिक से आशीष लिया. मौके पर उनका स्वागत यज्ञ कमेटी के मुख्य संरक्षक पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्वागत किया.

  बन्ना गुप्ता, मंत्री.

मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने भागवत कथा में पधारे लोगों को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जहां इन्होंने महाभारत के युद्ध में श्री कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए मौजूद श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित किया। आदित्यपुर 2 रोड नंबर 16 के शीतला-हनुमान मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा सह 9 कुंडीय ज्ञान यज्ञ 25 जनवरी से चल रहा है जो 31 जनवरी तक चलेगा. भागवत कथा प्रतिदिन शाम 3 बजे से 6 बजे तक बनारस के पधारे कौशिक महाराज सुना रहे हैं. इस आयोजन में पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, सतीश शर्मा, सुरेश धारी, पार्षद मालती देवी के अलावा भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेश शुक्ला, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष ज्ञानवी देवी, संजीव द्वीवेदी, जितेन्द्र पांडेय, रविन्द्र पांडेय, सचिन्द्र झा, मुनचुन झा, बैकुंठ चौधरी, एसबी सिंह, इंद्रजीत तिवारी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version