Saraikela :- जिले के आदित्यपुर हैवेंन पैलेस के सामने स्थित एसके पावर सलूशन के नए शोरूम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा दीपावली के पूर्व संध्या पर किया गया. आदित्यपुर में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का एस के पावर सलूशन के प्रोपराइटर संतोष कुमार द्वारा स्वागत किया गया.

 

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि, सरकार द्वारा तत्काल राज्य के केवल चार नगर निकायों में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स दर को कम किया गया है ।लेकिन ऐसा नहीं है कि राज्य के अन्य निकायों के साथ अनदेखी या भेदभाव होगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान के चार नगर निकायों में जहां बढ़ोतरी कम की गई है, वहां समस्या ज्यादा थी. लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर वहां होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी पर स्टे लगा दिया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अन्य निकायों में भी बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को लेकर कमेटी गठित की गई है. जो सभी मुद्दों की विवेचना कर रही है और जल्द ही इसका कोई ठोस निर्णय निकल कर आएगा. उन्होंने बताया कि कैबिनेट में पुनः प्रस्ताव पारित कर बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स दर को कम किया जाएगा.


एक जुर्म की दो सजा नहीं उसी प्रकार एक संस्था से दो टैक्स नहीं ले सकते

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित कारखानों से होल्डिंग टैक्स लिए जाने के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सरायकेला जिला का प्रभारी मंत्री होने के नाते इनकी भी जवाबदेही है कि स्थानीय उद्योगों को दोहरे टैक्स की मारना झेलना पड़े. मंत्री ने कहा कि एक ही जुर्म की दो अलग-अलग सजा नहीं हो सकती है, ठीक उसी प्रकार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से दो अलग-अलग संस्थाओं जियाडा और नगर निगम द्वारा डबल टैक्स नहीं लिया जा सकता. हालांकि मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर अब तक किसी भी औद्योगिक इकाइयां संगठन द्वारा इन्हें मांग पत्र नहीं मिला है. लेकिन मामला संज्ञान में आया है तो इस पर अवश्य कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि एस के पावर सलूशन उद्घाटन के उपरांत मंत्री बन्ना गुप्ता ने यहां उपलब्ध ऑनलाइन यूपीएस, बैटरी, सोलर पैनल, आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर जैसे प्रोडक्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता से आदित्यपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. जहां इनके साथ एस एन यादव, सत्य प्रकाश सुधांशु, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version