Adityapur: आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में आदित्यपुर सरना महासभा के द्वारा दिशोम सोहराय मनाया गया. कांड़ा-बैल नाच प्रतियोगिता में मंत्री चंपई सोरेन शरीक हुए. 
मौके मंत्री चंपई ने कहा कि मनुष्य के सुखमय जीवन में कृषि और जीव जंतु की पूजा की जाती है. आदिवासी समाज सोहराय धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व में लोग काफी उत्साहित रहते हैं. पर्व के दौरान कृषि और जीव जंतु की पूजा की जाती है. मौके पर नायके बाबा दीकू राम मांझी, मांझी बाबा कुंजू सोरेन आदि ने अलग अलग 20 गांव से पहुंचे बैल कांड़ा के टीम को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जिसमें एलईडी टीवी, गोदरेज,आदि सामान बांटे गए. प्रतियोगिता का शुभारंभ नायके बाबा दीकू राम मांझी ने इष्ट देवी-देवता से प्रार्थना कर किया. इस दौरान आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों ने परंपरागत नृत्य किया. मौके पर बारिश टुडू, सूंदर सोरेन, मदन हांसदा, अमित सोरेन, शंकर हांसदा, सुधाकर हांसदा, समीर हांसदा, दीपक सोरेन, रविन्द्र बास्के, रमेश प्रधान, मोहित यादव आदि सक्रिय रूप से लगे रहे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version