Saraikela :- सरायकेला जिले के आदित्यपुर के आसंगी गांव में सार्वजनिक काली पूजा कमेटी प्रतिवर्ष ठंड से पूर्व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. जहां इन्होंने बुजुर्ग महिलाओं को कंबल ओढाकर सम्मानित किया. वहीं गांव के वृद्ध लोगों का भी सम्मान किया.

आसंगी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष काली पूजा के मौके पर हजारों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री द्वारा उद्यमी स्वर्गीय नरेंद्र कुमार बेहरा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार के आला अधिकारी जो कभी अपने दफ्तरों में बैठा करते थे. गांव की ओर कभी रुख नहीं करते थे. आज स्वयं गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सीधे सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि, झारखंड आंदोलन के दौरान उठे सभी मांगों को हेमंत सोरेन के अगुवाई वाली इस सरकार में पूरा किया जा रहा है. जिसमें सर्वप्रथम निजी क्षेत्र में 75% स्थानीय आदिवासी मूलवासी के लिए रोजगार सुरक्षित किए गए हैं. इन्होंने कहा कि आज झारखंड सरकार के प्रयास से राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा और सिंचाई के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है. कंबल वितरण कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन के साथ काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, संजीव प्रधान, झामुमो नेता राजू गिरी, परमेश्वर प्रधान, विवेकानंद प्रधान, देवानंद प्रधान समेत पूजा कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version