सरायकेला: बिरसा मुंडा स्टेडियम मे 30 जनवरी को संपन्न हुए मुख्यमंत्री ख़ातियानी जोहार यात्रा के सफल आयोजन पर राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने तमाम सरायकेला- खरसावां जिले वासियों के प्रति आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों को बधाई भी दी है.

 

 चंपई सोरेन,मंत्री
सफल आयोजन पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भले ही राज्यपाल द्वारा 1932 आधारित खतियान नीति विधायक को लौटाया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार लोकतांत्रिक तरीके को अपनाकर खतियान आधारित स्थानीय नीति हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि देशों में गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हमें अलग झारखंड राज्य प्राप्त हुआ है.जिस झारखंड आंदोलन को भाजपा ने आतंकवाद और नक्सलवाद की भी संज्ञा दी। उसी आंदोलन के उपज से ढिशुम गुरु ने महाजनी और शोषित प्रथा को दरकिनार करते हुए झारखंड राज्य का निर्माण कराया। मंत्री ने कहा कि 1932 आधारित खतियान नीति शहीदों का सपना है। जिसे सरकार पूरा करेगी ।
 
उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों को आज आदिवासी मूलवासीयो ने गाँठ बांध लिया है जिसका नतीजा रहा कि बिरसा मुंडा स्टेडियम में जोहार यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version