Saraikela :- दीपावली के मौके पर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य वासियों को शुभकामनाएं देते हुए मां काली से प्रदेश और जिले के तरक्की की कामना की.

 

आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित सार्वजनिक काली पूजा कमेटी इस वर्ष गोल्डन जुबली वर्ष बना रही है. इसे लेकर 5 दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पंडाल उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने मां काली की पूजा आराधना की जिसके बाद पंडाल के पट खोल दिए गए. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा की मां काली महाशक्ति के रूप में विराजमान है. जब-जब समाज में अत्याचार और दुराचार बढ़ा है. तब मां काली ने दुष्टों का संहार कर भक्तों की रक्षा की है. गौरतलब है कि फुटबॉल मैदान सार्वजनिक कार्य पूजा कमेटी द्वारा आगामी दिनों में महा भोग वितरण, वस्त्र वितरण समेत अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे उद्घाटन समारोह में मंत्री के साथ समाजसेवी चंचल गोस्वामी, जेएमएम नेता पितोवास प्रधान, परमेश्वर प्रधान थाना प्रभारी राजन कुमार शामिल रहे. वही इनके साथ कमेटी के अध्यक्ष अंजन दास महासचिव व अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version