चाईबासा : झारखंड सरकार के कल्याण एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री दीपक बिरुवा ने सदर प्रखंड अंतर्गत बड़ा जयपुर व हरिला के गुंडीपुवा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। बड़ा जयपुर में छोटा जयपुर से बड़ा जयपुर तक डीएमएफटी फंड से करीब एक करोड़ 81 लाख की लागत से बनेगी।

इसे भी पढ़े:-

विधायक दीपक बिरुवा ने बोड़दोर में किया सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष

जबकि हरिला में गुंडीपुवा से सोनापोसी तक करीब 61 लाख रुपए की लागत से बनेगी। पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर इसका शिलान्यास किया गया। सड़क शिलान्यास करते हुए मंत्री जी ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हालत थी। लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। कच्ची सड़क होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती थी। यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है जो सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. मौके पर मंत्री जी ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। 

 

उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। इसलिए इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। इस दौरान मंत्री जी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके पहले स्थानीय लोगों ने मंत्री जी का हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से दामा-दुमंग की थाप पर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर देखी गई ।

http://विधायक दीपक बिरुवा ने बोड़दोर में किया सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष जबकि हरिला में गुंडीपुवा से सोनापोसी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version