Chaibasa:- झारखंड सरकार पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर चाईबासा स्थित अपने आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती के अवसर पर में दोनो महापुरूषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.

 

इस शुभ उपलक्ष में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दोनो महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं स्व० लाल बहादुर शास्त्री द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत आज अत्यंत प्रासंगिक है. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य, अहिंसा के सिद्धांत पूरे विश्व में अनुकरण किए गए है. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज के सिद्धांत तथा ग्रामीण कुटीर उद्योग के सिद्धात आज पूरे देश में अमल में लाए जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान जय किसान का युगान्तरकारी नारा दिया था. “जय जवान जय किसान” का नारा युगों युगों तक जीवंत एवं प्रभावशाली रहेगा. उन्होंने दोनो महापुरूषों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन किया. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करने वालों में आमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति के संरक्षक पवित्र कुमार भट्टाचार्य, अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव, सलाहकार विनय कुमार ठाकुर, वेदांत खिरवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार खिरवाल, मो० निजाम, विनोद कुमार वर्मा, मानस घोष एवं दर्जनों व्यक्ति शामिल थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version